डीएम ने की अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा
- Admin Admin
- Feb 24, 2025
अररिया, 24 फरवरी(हि.स.)।
समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवार को डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं सतत अनुश्रवण तथा प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने उद्देश्य से जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई।
बैठक में डीएम अनिल कुमार द्वारा संबंधित पदधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला विधि प्रशाखा से संबंधित विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों सहित मद्य निषेध एवं उत्पाद निबंधन विभाग, जीविका, सहकारिता, आपूर्ति, पशुपालन, नीलम पत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल संरक्षण, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र अररिया, सामाजिक सुरक्षा, परिवहन, भू-अर्जन एवं जिला स्थापना प्रशाखा से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित सभी पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।
मौके पर सभी विभाग के जिला,अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



