तिरवाह तटबंध निर्माण विरोधी संघर्ष समिति का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
बेतिया, 9 दिसंबर (हि.स.)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रस्तावित बांध निर्माण के विरुद्ध तिरवाह तटबंध निर्माण विरोधी संघर्ष समिति के वैनर तले सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के शाद अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार को तटबंध निर्माण को रोक लगाते हुए जमींदारी बांध की मरम्मती करने के लिए लिखित ज्ञापन सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन कर रहे तटबंध निर्माण विरोधी सदस्यों में अली असगर,शौकत अली,मोहम्मद जियाउद्दीन,पंकज उपाध्याय,जावेद आलम अखलाक अहमद,डॉक्टर अनवारुल हक,हसमत अली आदि ने बताया कि 1978-79 से प्रस्तावित बूढ़ी गंडक नदी के दाया भाग पर मधुबन से कटहाँ,बंजरिया,सुगौली से होते हुए पश्चिम चम्पारण के चनपटिया तक बांध बनना था।उसी समय मधुबन से लेकर कटहाँ शेखटोली तक बाँध का निर्माण हो गया। परन्तु जन-विरोध के कारण उसके आगे निर्माण नहीं हो सका।परन्तु आज 45-46 वर्षो बाद केंद्र सरकार द्वारा शेष 56 किमी मे 236 करोड़ आवंटित कर अचानक बिना धरातल पर जाँच किए कार्यादेश दे दिया गया।इतने लम्बी अवधि बीत जाने के बाद सभी ग्राम का स्वरूप भी बदल चूका है।सैकड़ो ग्राम इसके अंदर चपेट मे आ जायेंगे।जितना परेशानी बाढ़ से कभी नहीं हुआ उस से ज़्यादा प्रभावित तो बांध से उत्पन्न हो जायेगा, बंजरिया प्रखंड और सुगौली प्रखंड मझौलिया प्रखण्ड,तथा चनपटिया प्रखण्ड पूर्णतःनदी के किनारे बसा हुआ है जो पूर्ण रूप से नदी मे समाहित हो जायेगा।सरकार कोई भी कार्य या योजना जनता के हित के लिए कराती है,परन्तु केंद्र सरकार का यह योजना जनता को मौत के मुँह मे समाहित करने वाली है।
घर-संसार,खेत-खलिहान मवेशी सब समाहित हो जाएंगे।उन्होंने बांध निर्माण पर रोक लगाते हुए जमींदारी बांध को पक्की कारण कराने की मांग की है।वक्ताओं ने चेताया कि अगर हमारी मांगे पूर्ण नहीं होती है तो जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।इस धरना प्रदर्शन में मटर मियां,हैदर अली मोहम्मद जावेद,दिल्लू राय,नंदकिशोर प्रसाद नसीम आलम,फिरोज आलम,तबरेज आलम,मोहम्मद मुजाहिद,शमशेर आलम गुड्डू आलम,पिंटू आलम मुजाहिद हसन सहित सैकड़ों की संख्या में तिरवाह वासी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक