गैस सिलेंडर फटने से किराना दुकान और घर में लगी आग, डेढ़ लाख की संपत्ति राख
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
अररिया, 17 नवम्बर(हि.स.)
फारबिसगंज के ढोलबज्जा पंचायत अंतर्गत बाबा चौक स्थित वार्ड संख्या 2 में गैस सिलेंडर से लगी आग से एक किराना दुकान और उससे सटा घर जल गया।आगजनी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
पीड़ित दुकानदार व गृहस्वामी चन्द्रहांस दास ने बताया कि अचानक सिलेंडर से आग भड़की, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आगजनी में दुकान में रखे 15 हजार रुपये नकद, घर की टीवी, बर्तन, अनाज, कपड़ा व दुकान का लगभग पूरा किराना सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



