जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का तीन दिवसीय भागलपुर दौरा, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

पटना/भागलपुर, 2 मई (हि.स.)। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा तीन दिवसीय दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं। वे आगामी तीन मई से पांच मई तक जिले के अलग अलग स्थानों का भ्रमण कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करना और युवाओं के बीच पार्टी की विचारधारा को साझा करना है।

तीन मई को मनीष वर्मा नवगछिया पहुंचेंगे, जहां वे श्रीगोपाल गौशाला परिसर में जदयू के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय राजनीतिक मुद्दों, संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। चार मई को वह जिला अतिथि गृह, भागलपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और ज़मीनी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। यहां आगामी विधानसभा को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक समीक्षा और बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।

पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद चार मई की शाम को मनीष वर्मा रूप बिहार रिसॉर्ट, भागलपुर में आयोजित एक विशेष सत्र में छात्रों और युवाओं से संवाद करेंगे। इसमें रोजगार, शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक चेतना जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पांच मई को जिला अतिथि गृह में जिले के पत्रकारों और प्रबुद्ध लोगों से मिलेंगे और फिर जिले के कार्यकर्ताओं से मिलते हुए वे भागलपुर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां आगे की पार्टी गतिविधियों में भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर