त्रि- स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में मतगणना

अररिया 14 नवम्बर(हि.स.)।

अररिया के छह विधानसभा क्षेत्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति ने मतदान की व्यवस्था की गई है।शुक्रवार को हो रहे मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ है। मतगणना के लिए छह अलग अलग हॉल की व्यवस्था की गई है। अहले सुबह से ही मतगणना में लगने वाले कर्मचारियों के साथ प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट भारी सुरक्षा के बीच कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में प्रवेश किया। प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए हरेक राउंड के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। जहां हरेक टेबल से मिले प्रत्याशी वार वोट को जोड़कर एक राउंड का मतदान की गिनती की जाएगी।सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मतगणना और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की बात कही।वहीं एसपी अंजनी कुमार ने आमलोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।जीत हार के बाद किसी तरह की विजय जुलूस पर रोक लगाया गया है।

मौके पर मौजूद जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मतगणना की व्यापक तैयारियां की की गई है।सुबह से ही मतगणना करने वाले कर्मचारी मतगणना स्थल पर पहुंचकर मतगणना के कार्य में लगे हैं। वहीं एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि यातयात को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।मतगणना स्थल से बाहर वाले अररिया रानीगंज मुख्य मार्ग पर आम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है। रूट को डायवर्ट किया गया है।सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और किसी भी तरह की परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर