नरपतगंज के खाबदह कन्हैली में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव
- Admin Admin
- Oct 28, 2025

अररिया 28 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह कन्हैली निवासी चंद्रानंद साह के पुत्र अमित कुमार का शव मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मिला। संदिग्ध अवस्था में पड़े शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नरपतगंज थाना पुलिस सहित परिजनों को दी।
सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया।
सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित भाजपा नेत्री देवयंती यादव भी मौके पर पहुंची और पुलिस से मामले की जांच करते हुए घटना की सच्चाई का पता लगाकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
परिजन के अनुसार, अमित कुमार पिछले दो वर्षों से लापता था और परिवार वालों ने इसके गांव होने की लिखित जानकारी नरपतगंज थाना में भी दिया था।
अचानक मंगलवार को संदिग्ध हालत में शव देख लोगों ने पहचान कर जानकारी परिजनों को दी। पहचान के बाद प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए परिजनों को सूचना दी गई और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को परिवार के लोगों के सुपुर्द किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



