सैदाबाद में एसएसबी ने तस्करी के 26.4 लीटर नेपाली शराब किया जब्त

अररिया, 30 नवम्बर(हि.स.)।

एसएसबी 52वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी सैदाबाद को विशेष गश्ती टीम ने रविवार को नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 26.4 लीटर नेपाली शराब को जब्त किया।

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों के द्वारा की जा रही विशेष गश्ती के दौरान टीम ने देखा कि नेपाल साइड से तस्करी का शराब लाया जा रहा है।जिसके बाद एसएसबी जवानों ने दौड़ लगाई तो तस्कर शराब को छोड़कर नेपाल की ओर भाग गया।जिसे एसएसबी जवानों द्वारा शराब को जब्त कर कागजी कार्रवाई करने के बाद अररिया मद्य निषेध विभाग को जब्त शराब सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर