बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हथियारबंद जवान तैनात, निगरानी के लिए लगाए गए हाई-टेक कैमरे

जयपुर, 10 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते प्रदेश के महत्वपूर्ण जलस्रोतों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर समेत पांच बड़े शहरों को पानी उपलब्ध कराने वाला बीसलपुर बांध भी अब प्रशासन की विशेष निगरानी में है। टोंक जिले में स्थित इस बांध की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए कैचमेंट एरिया और आस-पास के क्षेत्रों में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि देश में अलर्ट की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी प्रमुख बांधों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बीसलपुर बांध क्षेत्र का भी वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसके बाद कैचमेंट एरिया में पीटीजेड और सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

बांध के संवेदनशील क्षेत्रों में अब जल संसाधन विभाग के कार्मिकों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है। कैचमेंट एरिया में पुलिस की नियमित गश्त करवाई जा रही है और वाहनों की चैकिंग भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि केवल पहचान पत्र दिखाने पर ही किसी को अंदर जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही, निजी हथियारबंद गार्ड भी तैनात किए गए हैं।

बीसलपुर बांध राजस्थान के टोंक जिले में स्थित है और यह जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और दौसा समेत सैकड़ों गांवों और कस्बों की पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्रोत है। इस कारण किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए बांध की सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर