मणिपुर के थौबल में आईआरबी चौकी से हथियार-गोलाबारूद लूटे

थौबल (मणिपुर), 09 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर के थौबल जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की चौकी पर हमला कर हथियार और गोला-बारूद लूट लिए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, हमलावर कई वाहनों में आए और शनिवार देररात ककमयाई क्षेत्र में स्थित चौकी को निशाना बनाया। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को काबू में कर छह सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और तीन एके-सीरीज राइफलें लूट ली गईं।

इसके अलावा, हमलावर लगभग 270 राउंड गोला-बारूद और 12 मैगजीन भी लेकर फरार हो गए।

घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर