मणिपुर में हथियारों और सुरक्षा उपकरणों का जखीरा बरामद

इंफाल, 05 अप्रैल (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियानों के दौरान प्रतिदिन बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद हो रहे हैं।

मणिपुर पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि केइबुल लामजाओ थाना क्षेत्र के लैसोई हिल इलाके से बरामद सामानों में एक एसएलआर रायफल (एक मैगजीन सहित), एक कार्बाइन मशीन गन (एक मैगजीन सहित), एक .303 रायफल (एक मैगजीन सहित), एक डबल बैरल गन, आठ जिंदा राउंड (5.56 मिमी), चार जिंदा राउंड (70 मिमी), एक बीपी हेलमेट, पांच सॉफ्ट नोज टियर गैस सेल, एक टियर स्मोक ग्रेनेड, दो नंबर 80 ग्रेनेड, दो बीपी प्लेट, दो बीपी जैकेट, दो बाओफेंग सेट (एक चार्जर सहित), एक कैमोफ्लाज पैंट, एक कैमोफ्लाज पी कैप, एक प्लास्टिक बोरे, एक गन्नी बैग और एक पॉलीथीन बैग शामिल हैं।

इम्फाल वेस्ट जिले के सेक्माई थाना क्षेत्र के खमराल मामांग चिंग इलाके से बरामद सामग्री में एक एसएलआर (एक मैगजीन सहित), एक मॉडिफाइड .303 रायफल (एक मैगजीन सहित), 2 पिस्तौल (दो मैगजीन सहित), दो एयर गन, दो मैगजीन (9 मिमी पिस्तौल), तीन मैगजीन (7.62 मिमी एलएमजी, एक खराब), 1 मैगजीन (9 मिमी कार्बाइन, खराब), दो मैगजीन (इंसास एलएमजी, एक खराब), छह प्लेट (बीपी उपयोग की आशंका – एक प्लास्टिक, पांच रबर), तीन बीपी वेस्ट, दो कैमोफ्लाज वेस्ट, चार कैमोफ्लाज हेलमेट, तीन कैमोफ्लाज शर्ट, सात कैमोफ्लाज पैंट और पांच कैमोफ्लाज कैप शामिल हैं।

सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई क्षेत्र में संभावित खतरे को रोकने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर