पुलिस ने भगोड़े को गिरफ्तार किया

जम्मू


भगोड़ों के खिलाफ  अपने अभियान को जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया। जो पुलिस स्टेशन मीरां साहिब में दर्ज मामला एफआईआर संख्या 62 वर्ष 18 में वांछित था। एसडीपीओ आर एस पुरा और एसपी मुख्यालय की देखरेख में एसएचओ पीएस मीरां साहिब इंस्पेक्टर बोपिंदर सिंह के नेतृत्व में पीएस मीरां साहिब की एक पुलिस टीम ने भगोड़े फाजी गुज्जर पुत्र गनी गुज्जर निवासी डाक बंगलाए मरालियन आरएस पुरा को पकडऩे में सफलता हासिल की जो 2021 से फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। तदनुसार उक्त भगोड़े को कानून की अदालत में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ जारी धारा 512 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी वारंट को तामील किया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर