राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में मनाया गया आर्मी डे

धौलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में बुधवार को आर्मी डे मनाया गया। आयोजन में सर्व प्रथम विद्यालय के समस्त छात्रों के साथ सभी सैनिक व असैनिक स्टाफ ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इस मौके पर प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा ने कहा कि हर वर्ष 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में प्रत्येक वर्ष सेना दिवस मनाया जाता है। भारत में पहला सेना दिवस 15 जनवरी 1949 को मनाया गया था। इस दिन भारतीय सेना की कमान एक भारतीय नागरिक के हाथ में आई थी। ब्रिटिश प्रमुख सर फ्रांसिस बुचर ने भारतीय सेवा कमांडर इन चीफ का पद लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा को सौंपा था। इसके बाद से हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दिवस पर उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी दी जाती है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा और राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया है। प्राचार्य ने स्टाफ व छात्रों एवम छात्राओं को भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीद हुए जवानों के पदचिन्हों पर चलने को प्रेरित किया। स्कूल की ओर से इस प्रकार के दिवस मनाने का उद्देश्य छात्रों एवम छात्राओं को जानकारी देकर उसकी महत्ता से जागरूक करवाना है। आयोजन में विद्यालय के छात्र कैडेट अच्युत व छात्रा कैडेट ओजस्वी ने इंग्लिश व हिंदी में भाषण की प्रस्तुति दी। और उन्होंने अपने अपने शब्दों में आर्मी डे के सेलिब्रेशन के बारे में बताया। आयोजन में विद्यालय का स्टाफ तथा छात्र मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर