सोनीपत: नेशनल चैंपियनशिप में अरुण ने जीते दो स्वर्ण, बनाया रिकॉर्ड

सोनीपत, 12 जनवरी (हि.स.)। रांची

में आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोनीपत के गांव रायपुर के अरुण

ने शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीते हैं। अंडर-19 वर्ग में उन्होंने 3000 मीटर दौड़

8 मिनट 09 सेकेंड 25 माइक्रोसेकेंड में पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इससे

पहले यह रिकॉर्ड 8 मिनट 16 सेकेंड का था।

अरुण

ने 6000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में 17 मिनट 37 सेकेंड 19 मिली सेकेंड में दौड़ पूरी

कर दूसरा स्वर्ण पदक जीता। दिसंबर 2024 में 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता

में उन्होंने 10000 मीटर दौड़ में 29 मिनट 43 सेकेंड 48 मिलीसेकेंड का समय निकालते

हुए कांस्य पदक हासिल किया था। गांव लौटने पर अरुण और उनके कोच संदीप का ग्रामीणों

ने शनिवार देर शाम भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदुआ

और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के पुत्र वीरेंद्र बड़ौली ने मुख्य अतिथि के रूप

में शिरकत की। नेताओं ने अरुण की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वह पूरे समाज

का गौरव हैं। साथ ही, उनके माता-पिता और कोच संदीप के मार्गदर्शन की प्रशंसा की। इस

मौके पर पार्षद मुनीमराम ठोलेदार, पूर्व सरपंच चांदरूप, हरनारायण शर्मा, रमेश खत्री,

वेदप्रकाश डांगी, रणधीर प्रजापति, जयभगवान प्रजापति, राजेश फौजी और अन्य गणमान्य लोग

उपस्थित रहे। नेताओं ने विश्वास जताया कि अरुण अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश का नाम

रोशन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर