मेंढर के सीमावर्ती गांवों में ऑपरेशन सद्भावना के तहत भारतीय सेना का मेडिकल व पशु चिकित्सा शिविर
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
जम्मू,, 14 दिसंबर (हि.स.)।
भारतीय सेना की ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के अंतर्गत बलनोई बटालियन ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत मेंढर के दूरदराज़ सीमावर्ती गांवों में एक व्यापक मेडिकल एवं पशु चिकित्सा आउटरीच कैंप का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना था।
शिविर के दौरान 500 से अधिक स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दवाइयां और चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।
विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों पर ध्यान दिया गया। पशु चिकित्सा टीम ने 2200 से अधिक पशुओं का उपचार, टीकाकरण और निवारक देखभाल की। इसके अतिरिक्त, दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी और आर्म ब्रेसेस भी वितरित किए गए। यह पहल सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना और नागरिकों के बीच विश्वास और सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



