सेना भर्ती कार्यालय कटिहार ने आयोजित किया आउटरीच कार्यक्रम

कटिहार, 26 नवंबर (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के द्वारा 23-बिहार बटालियन एनसीसी, भागलपुर में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भागलपुर और बांका जिले के 30 स्कूल व काॅलेज के 248 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया।

उक्त अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के टीम के द्वारा कैडेट्स को अग्निवीर अन्तर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती होकर देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अग्निपथ योजना के लाभों, विभिन्न विकल्पों, बोनस अंकों और पिछली प्रक्रिया में हुए बदलावों के बारे में जनकारी प्रदान किया गया, साथ ही दलाल विरोधी गतिविधियों से अवगत कराया गया।

इस अग्निवीर योजना के माध्यम छात्र थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना में शामिल होकर, युवा राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उक्त अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान करते हुए कहा गया कि अग्निवीर योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी के छात्र छात्राएं अग्निवीर में बहाल होकर रोजगार के साथ-साथ देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

अग्निपथ योजना युवाओं को सेना में अनुशासित जीवन जीने, अच्छी सैलरी और टैक्स-फ्री सेवानिधि के साथ भविष्य में नौकरी के अवसर प्रदान करती हैं। इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल की सेवा के बाद सेना में स्थायी रूप से नियुक्त किया जा सकता है, और यदि वे सेना में स्थायी नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें एकमुश्त 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के टीम के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को सेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक दस्तावेजों और प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया और उन्हें देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर