गालूथी में सेना ने चलाया स्वच्छता अभियान, स्थानीय लोगों ने की सराहना
- Neha Gupta
- Aug 07, 2025

जम्मू, 7 अगस्त । भारतीय सेना ने अपने सामुदायिक कल्याण और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के संकल्प के तहत गालूथी, जिला राजौरी में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।
इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना था। इस अभियान में सेना के जवानों, स्थानीय युवाओं, विद्यालय के बच्चों और समुदाय के अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारों और स्कूल परिसर की सफाई की तथा कचरे को हटाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।
अभियान के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता के महत्व, सही कचरा निपटान और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के तरीकों पर जागरूक किया गया।
भारतीय सेना के इस प्रयास की स्थानीय जनता ने सराहना की और इसे अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने वाला कदम बताया। सेना ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह केवल सुरक्षा की गारंटी नहीं देती, बल्कि समाज के सामाजिक और पर्यावरणीय उत्थान में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। भारतीय सेना ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी प्रयास जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र के स्वास्थ्य और विकास में सतत योगदान दिया जा सके



