एनसी ने जोनल कमेटी उधमपुर रियासी जोन वाईएनसी को नामित किया
- Admin Admin
- Sep 30, 2025
जम्मू , 30 सितंबर (हि.स.)। प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू रतन लाल गुप्ता ने सरदार तेजिंदर पाल सिंह (अमन) प्रांतीय अध्यक्ष वाईएनसी, जम्मू की सिफारिश के अनुसार जोनल कमेटी यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस उधमपुर रियासी जोन को नामित किया है।
जुगल किशोर को उधमपुर रियासी जोन वाईएनसी का जोनल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवाज़ अहमद, आज़ाद अहमद, करण सिंह, बलदेव थापा और सुनील भारद्वाज को उधमपुर रियासी ज़ोन के जोनल उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। विक्रम सिंह जोनल सचिव उधमपुर रियासी जोन वाईएनसी।
इस बीच गुरदेव सिंह, सैफ दीन, मुसरत बशीर, सज्जाद अहमद मलिक, माणिक बंसोत्रा एडवोकेट और दानिश बशीर को जोनल संयुक्त सचिव उधमपुर रियासी जोन वाईएनसी बनाया गया।
रतन लाल गुप्ता ने नव मनोनीत वाईएनसी क्षेत्रीय समिति को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि युवा राष्ट्रीय सम्मेलन की टीम अपने-अपने जिला अध्यक्षों (मूल निकाय) के साथ घनिष्ठ समन्वय सुनिश्चित करेगी और अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए एकजुट होकर काम करेगी। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पंचायत स्तर पर पार्टी में नए युवा जुड़े।
इस अवसर पर सरदार तेजिंदर पाल सिंह (अमन) ने प्रांतीय अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि मनोनीत टीम युवाओं को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगी और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई सरकारी योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन में भी योगदान देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



