उरी में सेना के जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को किया विफल, अभियान जारी
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

बारामुला, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद आज उत्तरी कश्मीर के उरी में सेना के जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया।
जानकारी के अनुसार 2-3 आतंकवादियों ने बारामुला में उरी नाला के पास सरजीवन इलाके से घुसपैठ करने की कोशिश की। नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और उन्हें रोका, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि घुसपैठियों खिलाफ ऑपरेशन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह