सुरेन्द्रनगर : पेपर मिल की आग बुझाने पहुंची सेना की टुकड़ी

सुरेन्द्रनगर, 23 मार्च (हि.स.)। सुरेन्द्रनगर जिले की ध्रांगध्रा तहसील के नवलगढ़ गांव में शनिवार को लगी पेटसोन पेपर मिल की आग दूसरे दिन रविवार शाम तक नहीं बुझी है। अहमदाबाद, राजकोट, सुरेन्द्रनगर की फायर ब्रिगेड की टीम के साथ सेना की मदद से आग बुझाने का प्रयास पिछले 22 घंटे से अधिक समय से जारी है। बताया गया कि रविवार सुबह तक 85 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन शाम तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। प्रचंड गर्मी के साथ आग की विभीषिका के बीच आग बुझाने के लिए 50 हजार लीटर से अधिक पानी का इस्तेमाल हो चुका है।

सुरेन्द्रनगर की ध्रांगध्रा के नवलगढ़ गांव में 22 मार्च की शाम सवा 4 बजे के करीब पेपर मिल में आग लगी थी। फैक्ट्री में कागज से संबंधित कच्चे माल होने की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की विभीषिका को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम ने भारतीय सेना से मदद मांगी। इसके बाद भारतीय सेना के 80 जवानों की टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। फैक्ट्री के फंसे कुछ लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा तीन जिलों की फायर ब्रिगेड की टीम सतत पानी का बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही। करीब 75 से 80 फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर मौजूद होकर फायर फाइटिंग करने में जुटे रहे।

राहत की बात है कि घटना में किसी तरह की जानहानि की खबर नहीं है। हाल में घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 20 हजार लीटर की दो टंकी, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, व ढवाण और ध्रांगध्रा फायर ब्रिगेड की टीम लगातार काम कर रही है।

अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के जमादार महेन्द्रसिंह सोढा ने बताया कि हमें शनिवार रात 9 बजे घटना के संबंध में संदेश मिला था। इसके बाद 20 हजार लीटर क्षमता की दो गाड़ी लेकर हम अहमदाबाद से सुरेन्द्रनगर पेपर मिल पहुंचे।

घटना के संबंध में ध्रांगध्रा तहसीलदार कार्यालय के उप तहसीलदार मेहुल कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं है। पेपर मिल के मालिकों के साथ हम सतत सम्पर्क में है। आग से सम्पत्ति का बड़े नुकसान की आशंका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर