बजरंग सेना और व्यास सेवा संस्थान कर रहा है गाय के लिए रोटी की व्यवस्था

जयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। बजरंग सेना और व्यास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक अनूठी पहल की शुरुआत की जा रही है। जिसमें बजरंग सेना और व्यास सेना के लोग घर -घर जाकर गाय माता के लिए रोटी और खाना एकत्रित करने में जुट गए है। घरों से जो रोटी और खाना एकत्रित होगा उसे गौशालाओं में भेजा जाएगा। ताकि गाय माता को कचरा खाने की आवश्यकता नही पड़े।इसी के साथ बजरंग सेना ने राष्ट्रीय स्तर पर गायों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग भी की है।

प्रदेश प्रमुख शशिकांत शर्मा ने बताया कि गाय माता के नाम पर अक्सर राजनीति होती है। लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने गायों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कानून नहीं बनाया है। लेकिन बजरंग सेना व्यास सेना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य और केंद्र सरकार से जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील करेंगा।

ई- रिक्शा से किया जाएगा खाना एकत्रित

शशिकांत शर्मा ने बताया कि कई ई-रिक्शों की मदद से अलग-अलग इलाकों में जाकर गाय माता के लिए खाना एकत्रित किया जाएगा। जिन्हे ई-रिक्शों की मदद से गौशालाओं में भेजा जाएगा। इसके लिए अगल -अलग इलाकों के रूठ मैप बनाए जाएंगे। जिसे गाय माता के लिए खाना एकत्रित करने में कोई परेशानी ना हो सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर