सोनीपत: धोखाधड़ी कर गाड़ियां बेचने के आरोपी की गिरफ्तारी

सोनीपत, 15 सितंबर (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट पश्चिम सोनीपत की पुलिस टीम ने धोखाधड़ी

कर गाड़ियाँ बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषिपाल, निवासी

मटिण्डु, सोनीपत का रहने वाला है।

शिकायतकर्ता साहिल ने 30 जुलाई को सोनीपत थाना में शिकायत

दर्ज कराई थी कि उसने और उसके ताऊ ने अपनी तीन गाड़ियां - स्वीफ्ट डिजायर, एर्टिगा

और ट्राइबर - किराए पर दी थीं। आरोपी ऋषिपाल ने न तो किराया दिया और न ही गाड़ियां

वापस कीं। जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन बंद मिला। जीपीएस की

मदद से दो गाड़ियां पलवल और जीन्द से बरामद हुईं, लेकिन स्वीफ्ट डिजायर का कोई पता

नहीं चला।

सोनीपत क्राइम यूनिट की टीम ने आरोपी ऋषिपाल रविवार को गिरफ्तार

किया और अदालत के आदेश पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर