जूनागढ़ मार्केटिंग यार्ड में केसर आम की आवक शुरू

माधव नर्सरीमाधव नर्सरी

-10 किलो केसर आम का 1000-1500 रुपये का भाव

जूनागढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। जूनागढ़ मार्केटिंग यार्ड में फलों का राजा केसर आम की आवक शुरू हो गई है। इस साल आम की आवक में 15 फीसदी तक कमी देखी गई है। फिलहाल तालाला क्षेत्र से आमों की आवक हो रही है। वातावरण में बदलाव समेत ग्लोबल वार्मिंग के कारण भी यह कमी होने का अनुमान है।

मार्केटिंग यार्ड के व्यापारी अद्रेमान पंजा के अनुसार पिछले 8 से 10 दिनों से रोजाना 200 से 300 बॉक्स केसर आम की आवक हो रही है। यह आंकड़ा पिछले साल 1500 से 2000 बॉक्स के बीच था। 10 किलो के बॉक्स का भाव 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच है।

इस साल बाजार में केसर आम की आवक कम होने का अनुमान है। कम आवक के कारण बाजार में आम का भाव स्थिर बना हुआ है। अभी लालबाग और हाफूस बाजार में उपलब्ध है। लेकिन, केसर आम की बात निराली है। इसका रसीला स्वाद लोगों को खूब भाता है। जूनागढ़ और गिर सोमनाथ जिले में केसर आम खूब होता है। गिर का केसर आम विश्वविख्यात है। इसकी खेती जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली समेत सोरठ क्षेत्र में होती है। बड़ी मात्रा में इस गुणवत्ता के आम का एक्सपोर्ट किया जाता है। जूनागढ़ और तालाला मार्केटिंग यार्ड केसर आम का गढ़ माना जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर