कहानी गोष्ठी में कलाकारों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

कहानी गोष्ठी में कलाकारों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध


जम्मू, 8 फ़रवरी । राष्ट्रभाषा प्रचार समिति जम्मू ने कहानी गोष्ठी का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता हिंदी और पंजाबी के सुप्रसिद्ध लेखक सरदार दीदार सिंह ने की। कहानी गोष्ठी के आरंभ में प्रो. भारत भूषण शर्मा, सचिव राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने समिति के निरंतर करवाए जाने वाले साहित्यिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समिति का उदेश्य हिंदी भाषा को इस अहिंदी भाषी क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कवि गोष्ठियों और कहानी गोष्ठियों के माध्यम से साहित्यकारों को मंच उपलब्ध करवाना है।

कहानी गोष्ठी में जिन कहानीकारों ने अपनी कहानियों का पाठ किया उनमें सुमन पाल ने चाचा जी की पैंट, संजय सिंह सम्याल ने जीवन के रंग संतोष सांगडा ने जात गुआची गेई' और राजेश्वर सिंह राजू, ने ब्रूनो पडीं। कहानी गोष्ठी के अध्यक्षीय भाषण में सरदार दीदार सिंह ने कहा कि कहानी वास्तव में एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से साहित्य समाज में एक दर्पण के तौर पर सशक्त भूमिका निभाता है । यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि जम्मू संभाग में लगातार हिंदी में कहानी लिखी जा रही हैं। कहानी गोष्ठी का संचालन राजेश्वर सिंह राजू ने किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव अमिता मेहता ने प्रस्तुत किया । इस अवसर अरविंदर सिंह अमन और शेख मोहम्मद कल्याण भी उपस्थित रहे।

   

सम्बंधित खबर