बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और उनके समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: पेमा खांडू

बाल कल्याण से जुड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने एपीएससीपीसीआर के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ की बैठक

इटानगर, 3 अप्रैल (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एपीएससीपीसीआर) के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को बाल कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और उनका समग्र विकास करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री खांडू ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस चर्चा की जानकारी साझा की है। मुलाकात के दौरानएपीएससीपीसीआर की अध्यक्ष रतन अन्या ने आयोग की टिप्पणियों और सिफारिशों की एक प्रति मुख्यमंत्री को सौंपी, जिसमें बाल संरक्षण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री खांडू ने कहा है कि बच्चों की भलाई और अधिकार सर्वोपरि है और सरकार उनकी सुरक्षा, शिक्षा और समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए एपीएससीपीसीआर के समर्पण की सराहना की। इस मौके पर एपीएससीपीसीआर के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर