कांग्रेस व जजपा को गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से लगा बड़ा झटका
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
-पूर्व प्रत्याशी सहित सैकडों लोगों ने इनेलो का थामा दामन
-इनेलो की 28 दिसंबर को रोहतक में होगी विशाल जनसभा
रोहतक, 3 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस व जजपा को गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से बड़ा झटका लगा है। बुधवार काे जजपा की पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट सुशीला देशवाल, ऑल हरियाणा प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल देशवाल व घिलौड खुर्द से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश कौशिक ने अपने सेंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस व जजपा छोडक़र इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का दामन थाम लिया है।
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला, वरिष्ठ नेता संपत सिंह व प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने जजपा व कांग्रेस छोडक़र आने वाले सभी लोगों को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया और पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। यह जानकारी इनेलो के मीडिया प्रभारी एडवोकेट कृष्ण कौशिक ने दी। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस से लोग परेशान हो चुके है और इसी लिए इनेलो पार्टी में शामिल हो रहे है। कृष्ण कौशिक ने कहा कि इनेलो की एक मात्र ऐसी पार्टी है जो लोगों की आवाज बनी हुई है और सडक़ से लेकर सदन तक विपक्ष की भूमिका निभा रही है। इनेलो सुप्रीमों अभय सिंह चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता के चलते कांग्रेस व भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को रोहतक में जींद बाईपास पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इनेलो सुप्रीमों अभय सिंह चौटाला सहित कई बडे दिगज नेता शिरक्त करेगे और समारोह में भाजपा, कांग्रेस व जजपा छोडक़र सैंकडों लोग इनेलो में शामिल होकर घर वापसी करेगे। उन्होंने कहा कि यह समारोह ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर सतीश नांदल, राकेश सहगल, हरेन्द्र सिंह लक्की जगदेव, पूर्व सरपंच, बिजेन्द्र मलिक, संजय देशवाल, सुरेन्द्र नांदल, सतेन्द्र सरपंच, सतीश दलाल चिडी व मंजीत कन्हेली प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



