हर बार जाटों को आरक्षण देने का काम भाजपा ने ही कियाः प्रवेश वर्मा 

नई दिल्ली, 9 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने जाट आरक्षण के मुद्दे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सीट खिसकती दिखी तो जाट आरक्षण का ‘नाटक’ करने लगे। वर्मा ने कहा कि इतिहास के पन्ने पलट कर देख लें, हर बार जाटों को आरक्षण देने का काम भाजपा ने ही किया है।

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के दिल्ली के जाटों के लिए आरक्षण की मांग पर गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि 10 साल मुख्यमंत्री रहने के दौरान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकार केजरीवाल ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा लेकिन उन्हें कभी किसी जाति की याद नहीं आयी। उन्होंने कभी किसी जाति को केन्द्र की आरक्षण सूची में डाले जाने की बात नहीं की।

प्रवेश ने कहा कि केजरीवाल किसी भी मुद्दे पर किसी गांव में नहीं गए। आज पूरी ग्रामीण दिल्ली आआपा के खिलाफ वोट करने जा रही है। ग्रामीण दिल्ली में सिर्फ जाट ही नहीं बल्कि गुज्जर, यादव, त्यागी और राजपूत भी हैं, सभी एक सुर में कह रहे हैं कि उन्हें केजरीवाल-सरकार को उखाड़ फेंकना है। दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री डॉ साहिब सिंह को भाजपा ने ही बनाया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुझे देशद्रोही कहा, देशभक्त जाटों का अपमान किया और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी तो जाट आरक्षण का ‘नाटक’ करने लगे।

उन्होंने कहा कि जाट समाज केजरीवाल की सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है। वे उन्हें चुनौती देते हैं और अपेक्षा करते हैं कि वे नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग नहीं जाएंगे। इस बार केजरीवाल जाट के हत्थे चढ़ गए हो, पूरी नई दिल्ली की 36 बिरादरी आपकी जमानत ज़ब्त कराने के लिए तैयार है। वर्मा ने कहा कि इतिहास के पन्ने पलट कर देख लें, हर बार जाटों को आरक्षण देने का काम भाजपा ने ही किया है। दिल्ली देहात केजरीवाल के नाम पर काला झंडा दिखाने के लिए तैयार है। वे केजरीवाल को सलाह देना चाहते हैं कि बिना जातियों में बांटकर चुनाव लड़ें और फैसला दिल्ली की जनता पर छोड़ दें।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर