नैनीताल में मौसम बदलते ही वायरल बुखार ने पकड़ी रफ्तार, बीडी पांडे चिकित्सालय में बेड फुल

नैनीताल, 10 सितंबर (हि.स.)। नगर में मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। स्थिति यह है कि बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 84 तक पहुंच गयी है और लगभग सभी वार्ड भरे हुए हैं। चिकित्सालय में रोजाना चार से पाँच सौ मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 748, मंगलवार को 665 और बुधवार को 700 मरीज चिकित्सालय पहुंचे, यानी तीन दिन में 2 हजार से अधिक लोग उपचार के लिए आये। इसके चलते पर्चा काउंटर, दवा कक्ष और चिकित्सकों के कक्ष के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि अचानक मौसम बदलने से वायरल रोगियों की संख्या बढ़ गई है। गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जबकि सामान्य मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया जा रहा है।

चिकित्सकों के अनुसार गले में दर्द, सिरदर्द, सर्दी-जुकाम, बुखार और जोड़ों के दर्द की शिकायतें अधिक आ रही हैं। वहीं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने कहा कि वायरल बुखार के कारण बड़ी संख्या में मरीज चिकित्सालय पहुंचे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र सिंह मेर ने बताया कि बीते तीन दिनों में लगभग 2000 बच्चे चिकित्सालय पहुंचे, जिनमें करीब 90 प्रतिशत बच्चों को वायरल ब्ुखार है।

बचाव के उपाय

चिकित्सकों ने लोगों को बारिश में भीगने से बचने, उबला पानी पीने, ताजा भोजन करने, मौसमी फल-सब्जियों का सेवन करने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर