रंजीत सागर झील का जलस्तर कम होने से नजर आने लगे खेत

बसाेहली, 26 जुलाई (हि.स.)। रंजीत सागर झील का जलस्तर लगातार कम हो रहा है। जबकि पानी कम होने से शांति घाट के समीप जलाशय में समाए खेत भी नजर आने लगे है। लोगों ने बताया करीब 10 साल पूर्व भी इस जलाशाल का पानी कम हुआ था। लेकिन इस बार जिस तेजी से पानी कम हो रहा है वो सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। वही जल शक्ति विभाग ने पानी तक पाइपलाइन पहुंचने के लिए 20 फुट की और पाइप का सहारा लिया और करीब 50 फुट अतिरिक्त पाइप के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाते हुए लिखा गया। उनसे मांग की गई कि जल्द हमें पाइपे उपलब्ध करवाई जाए ताकि अगर और जलस्तर कम होता है तो पाइपों को जलस्तर तक पहुंचाने के लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पाइपें और मोटरे उपलब्ध हो।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर