आसनसोल के हस्तशिल्प मेले में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

कोलकाता, 05 मार्च (हि. स.)। आसनसोल के हस्तशिल्प मेले में बुधवार दोपहर अचानक भयावह आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में कई दुकानें जलकर राख हो गईं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

खबर के मुताबिक, आग सबसे पहले मेले के एक खाने की दुकान में लगी। देखते ही देखते लपटों ने पास की अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। मेले में लकड़ी और बांस से बने सामानों की दुकानों की संख्या अधिक होने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया। इलाके में चारों तरफ काला धुआं फैल गया।

स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि मेला परिसर में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे। उन्होंने बताया कि आग लगने के करीब 40 से 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अगर दमकल समय पर आ जाती तो बड़े नुकसान को टाला जा सकता था।

एक व्यापारी ने बताया कि खाने की दुकान से आग फैलनी शुरू हुई। हम लोगों ने खुद बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन दमकल नहीं आई। लाखों का नुकसान हो गया। एक महिला दुकानदार ने कहा कि दमकल आने में काफी देर हो गई। हम ही आग बुझाने में लगे रहे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आसनसोल में इस हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन हुआ था। बड़ी संख्या में व्यापारी अपनी दुकानें लगाने पहुंचे थे, लेकिन इस घटना के बाद मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और पुलिस अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। आग किस वजह से लगी, इसका कारण साफ नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर