मुख्‍यमंत्री ने गायक दीपेन बरुवा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

गुवाहाटी, 19 नवंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को असमिया रोमांटिक संगीत और स्वर्णिम फिल्म-युग को नई ऊंचाई देने वाले प्रसिद्ध गायक एवं सांस्कृतिक हस्ती दीपेन बरुआ को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिए संदेश में कहा कि बरुवा की अनूठी आवाज और जादुई सुरों ने दशकों से असंख्य श्रोताओं और दर्शकों के हृदयों को स्पंदित किया है। उन्होंने ‘असम सौरभ’ कहे जाने वाले इस दिग्गज कलाकार को असमिया फिल्म-संगीत को प्रतिष्ठित बनाने वाला एक प्रेरक स्तंभ बताया।

डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बरुवा के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए माता कामाख्या और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव से उनके कल्याण हेतु आशीर्वाद भी प्रार्थित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर