गुवाहाटी, 08 सितम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने बोडोलैंड क्षेत्र में किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छोटे-छोटे सिंचाई परियोजना से लेकर रिकॉर्ड स्तर पर धान की सरकारी खरीद और धान की खेती के दायरे में वृद्धि तक- हर पहलू को प्राथमिकता दी गई है।
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने जोर देकर कहा कि किसानों का कल्याण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य सरकार ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने के लिए निरंतर कृषि सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



