
गुवाहाटी, 10 मार्च (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को ख्रिंग ख्रिंग बाइथो पूजा के अवसर पर सोनोवाल कछारी समुदाय के सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व इस समुदाय के लिए अत्यंत हर्ष और उत्साह का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश साझा करते हुए कहा कि यह त्योहार भले ही कृषि से जुड़ा हुआ हो, लेकिन इसके साथ आध्यात्मिक धारणाएं, भक्ति, और आस्था की गहरी लोक परंपराएं भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, आज के इस पावन अवसर पर मैं श्रद्धा एवं भक्ति के साथ ख्रिंग ख्रिंग बाइथो की आराधना करता हूं और आप सभी के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि ख्रिंग ख्रिंग बाइथो पूजा असम के सोनोवाल कछारी समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें कृषि, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक परंपराओं का संगम देखने को मिलता है। इस अवसर पर लोग पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना करते हैं और समृद्धि की कामना करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश