ठाणे वाहनों में 31 दिसंबर तक उच्च सुरक्षा प्लेट लगाने का आव्हान,2.84लाख अर्जी
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
मुंबई,2 दिसंबर ( हि.स,.) । महाराष्ट्र सरकार ने अब राज्य में सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाना ज़रूरी कर दिया है, जिसका ठाणे ज़िले में काफ़ी असर दिख रहा है। अब तक ठाणे रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफ़िस की वेबसाइट पर 2 लाख 84 हज़ार गाड़ी मालिकों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है।
बताया जाता है कि नकली नंबर प्लेट, चोरी की गाड़ियों, गलत पहचान और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े कई मुश्किल मामलों से होने वाले अपराधों को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ज़रूरी कर दिया है। इस फ़ैसले को लागू करने के लिए सरकार ने 4 दिसंबर, 2024 को एक आदेश जारी किया है, और 1 अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड गाड़ी मालिकों के लिए नई HSRP लगवाना ज़रूरी है।
रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर हेमांगिनी पाटिल के गाइडेंस में इस कैंपेन ने तेज़ी पकड़ी है। अब तक 2 लाख 84 हज़ार एप्लीकेशन आ चुके हैं, जिनमें से 2 लाख 75 हज़ार गाड़ी मालिकों को अपॉइंटमेंट दे दी गई है। इनमें से 206,000 गाड़ी मालिकों ने अपनी गाड़ियों पर नई HSRP लगवा ली है, ऐसा डिप्टी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर रोहित काटकर ने बताया।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए तीन ऑथराइज़्ड कंपनियों को अपॉइंट किया है। लोगों को बिना इजाज़त वाले वेंडर से ऐसी प्लेट नहीं लगवानी चाहिए क्योंकि ऐसी नंबर प्लेट सेंट्रल गवर्नमेंट के डेटाबेस में रजिस्टर्ड नहीं होती हैं। इसलिए, इनका कोई लीगल मतलब नहीं है।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने साफ़ किया है कि 31 दिसंबर, 2025 के बाद बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर पेनल्टी एक्शन लिया जाएगा। इसलिए, लोगों को बिना समय बर्बाद किए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर HSRP के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना चाहिए, अपॉइंटमेंट लेना चाहिए और अपनी गाड़ी पर यह प्लेट लगवा लेनी चाहिए।
ऐसा करने के लिए, www.transport.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन करें, गाड़ी की डिटेल्स भरें, टाइम और सेंटर चुनें और अपॉइंटमेंट बुक करने का आव्हान किया गया है।
ठाणे के क्षेत्रीय यातायात पुलिस रोहित काटकर ने बताया है कि अधिकारी गाड़ी की सिक्योरिटी और लीगल रजिस्ट्रेशन के लिए भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अब ज़रूरी हो गया है। एडमिनिस्ट्रेशन समय-समय पर अलग-अलग अवेयरनेस एक्टिविटीज़ चला रहा है और इस कैंपेन को ठाणे के लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
जबकि मीरा भाईंदर शहर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 37 हज़ार ऑनलाइन एप्लीकेशन मिले हैं। इसमें से 36 हज़ार गाड़ियों को अपॉइंटमेंट दे दिया गया है। जबकि 27156 गाड़ियों ने नंबर प्लेट लगवा ली हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



