सिंगापुर/गुवाहाटी, 11 फरवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि उन्हें सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम से मुलाकात कर गर्व महसूस हुआ। यह मुलाकात सिंगापुर में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा सिंगापुर के दौरे पर हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में भारत-सिंगापुर के रणनीतिक साझेदारी में असम की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि 2022 में राष्ट्रपति के असम दौरे की स्मृतियों को भी ताजा किया गया।
उन्होंने कहा कि एडवांटेज असम के दूसरे संस्करण में सिंगापुर की भागीदारी की सराहना की गई। मुख्यमंत्री ने सेमीकंडक्टर, हरित ऊर्जा और उन्नत तकनीकों के क्षेत्रों में सिंगापुर के साथ सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सिंगापुर में सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और उन्हें जागीरोड में बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिटी में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बैठक में शामिल एएसएमपीटी, एईएम, बेसी, टेमासेक, सिलिकॉन बॉक्स, निट्टो डेंको कॉर्प, हेलर इंडस्ट्रीज और मेन्धार्ट ग्रुप के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि एडवांटेज असम 2.0 के जरिए असम को और अधिक गतिशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश