बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Jun 23, 2025
गुवाहाटी, 23 जून (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बलिदान दिवस के अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. मुखर्जी की पुण्य तिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अखंड भारत के संकल्प को लेकर अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि असम को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाए रखने में डॉ. मुखर्जी की भूमिका ऐतिहासिक रही है।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सदा एक कृतज्ञ राष्ट्र स्मरण करता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



