वेटरन्स स्वाभिमान रैली 2025: असम के नारंगी मिलिट्री स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में वीरता और समर्पण को मिला सम्मान
- Admin Admin
- Oct 12, 2025
गुवाहाटी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना के तत्वावधान में मुख्यालय 51 सब एरिया के अधीन नारंगी मिलिट्री स्टेशन, गुवाहाटी में रविवार को वेटरन्स स्वाभिमान रैली 2025 बड़े उत्साह और सम्मान के साथ आयोजित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों की निःस्वार्थ सेवा, शौर्य और बलिदान को नमन करना तथा वीर नारियों और शहीदों के परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करना था।
कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, सरकारी प्रतिनिधि और 2,500 से अधिक पूर्व सैनिक शामिल हुए — जिससे यह हाल के वर्षों में पूर्व सैनिकों का सबसे बड़ा सम्मेलन बन गया।
राज्यपाल आचार्य ने अपने संबोधन में सैनिकों की वीरता, समर्पण और देशभक्ति की सराहना की तथा देश की सुरक्षा और अखंडता में उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र अपने वीर सैनिकों और वीर नारियों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।
रैली के दौरान वीर नारियों और जरूरतमंद पूर्व सैनिकों को विशेष वित्तीय सहायता प्रदान की गई। साथ ही शारीरिक रूप से अक्षम पूर्व सैनिकों को मोटराइज्ड व्हीलचेयर, मोबिलिटी स्कूटर और मेडिकल बेड दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सहायता, पेंशन परामर्श, वित्तीय सलाह और कौशल विकास से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे ताकि पूर्व सैनिक समुदाय की विविध आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल संजय मलिक, एसएम, जीओसी 101 एरिया; मेजर जनरल एके शर्मा, वीएसएम, जीओसी 51 सब एरिया; लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त); एयर मार्शल अंजन कुमार गोगोई (सेवानिवृत्त) सहित कई वरिष्ठ सैन्य और नागरिक अधिकारी उपस्थित रहे।
यह रैली पूर्व सैनिकों के गौरव, सम्मान और स्वाभिमान की भावना को पुनः सशक्त करने वाला आयोजन साबित हुआ, जिसने भारतीय सेना की अपने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



