गिरिडीह, 18 नवम्बर (हि.स.)I झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा गठबंधन प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में रोड शो किया।
इस दौरान बिस्वा सरमा ने कहा कि हिन्दू एकता में बड़ी ताकत है। जब-जब हिन्दू एक हुए हैं तब-तब समाज में परिवर्तन हुआ है। अयोध्या राममंदिर हिन्दू एकता का ताजा उदहारण है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव झारखंड की रोटी, माटी, बेटी को बचाने का चुनाव है। उन्होंने हेमंत सोरेन सहित मंत्री इरफान अंसारी, आलमगीर आलम पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही इन सबके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने संताल में कई स्कूलों को शुकवार को बंद किये जाने, बालू की तस्करी, बांग्लादेशी घुसपैठियों सहित कई अन्य मुद्दों पर भी खुलकर राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो गरीबों को घर बनाने के लिए फ्री बालू मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे