(अपडेट) असम मैट्रिक परीक्ष्रा परिणाम में 85.55 फीसदी के साथ शिवसागर जिला बना टॉपर

गुवाहाटी, 11 अप्रैल (हि.स.)। असम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे घोषित कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (सेबा) द्वारा घोषित इस परिणाम में शिवसागर जिला 85.55 फीसदी उत्तीर्णता दर के साथ राज्य में शीर्ष पर रहा।

इस वर्ष कुल 4,22,737 परीक्षार्थी 944 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 1,87,752 छात्र और 2,34,985 छात्राएं थीं। छात्राओं की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 48,142 की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि परीक्षार्थियों की कुल संख्या में 8,720 की बढ़त हुई। राज्य में यह परीक्षा 15 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की गई थी।

टॉपरों की सूची इस प्रकार हैं :-

पहला स्थान : अमिशी सैकिया (प्रज्ञा एकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोरहाट)

दूसरा स्थान : सप्तर्षि बरदलै (असम नेशनल स्कूल, गुवाहाटी)

तीसरा स्थान : अनिर्बान बरगोहाईं (प्रज्ञा एकेडेमी, जोरहाट)

जिला अनुसार तीन उच्चतम् सफलता दर :-

शिवसागर: 85.55 फीसदी

डिब्रूगढ़: 81.10 फीसदी

धेमाजी: 80.64 फीसदी

परीक्षा परिणाम निम्नलिखित 14 वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं: sebaonline.org, results.shiksha, assam.shiksha, indiaresults.com, jagranjosh.com, schools9.com, indianexpress.com, assamresult.in, assamjobalerts.com, vidyavision.com, iresults.net, iresults.in, ndtv.com, और ndtv.in।

परीक्षार्थी एएसएसईबी रिजल्ट्स मोबाइल ऐप के ज़रिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर