सोनीपत: सुरक्षित व्यापारिक माहौल के लिए एकजुटता जरूरी: पुलिस आयुक्त

व्यापारी

संगठनों के साथ हुई बैठक में कानून व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक और सामाजिक अपराधों

पर चर्चा

सोनीपत, 3 मई (हि.स.)। लघु सचिवालय में पुलिस आयुक्त नाजनीन

भसीन की अध्यक्षता में व्यापारिक संगठनों और पुलिस प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक

आयोजित हुई। बैठक में पेट्रोल पंप, ज्वैलर्स, ढ़ाबा, इंडस्ट्रियल और व्यापार मंडलों

के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उद्देश्य था जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना,

व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और नशा, अनैतिक कार्य तथा अतिक्रमण

के विरुद्ध चल रही मुहिम में व्यापारी वर्ग का सहयोग प्राप्त करना।

बैठक में पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों

पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिनका रात्रि में भी प्रभावी संचालन

संभव हो। कैमरों का रिकॉर्ड कम से कम तीन माह तक सुरक्षित रखा जाए तथा डीवीआर सुरक्षित

स्थान पर हो। नकदी रहित लेन-देन को प्रोत्साहित किया जाए और बैंक में अधिक नकदी जमा

कराने से पहले पुलिस सहायता अवश्य ली जाए।

आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी प्रतिष्ठानों पर आपात सेवाओं

के संपर्क नंबर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों

की पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाई जाए और सायरन जैसी आपात सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

की जाए।

बैठक में व्यापारियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने

ट्रैफिक व्यवस्था, होमगार्ड के व्यवहार, सीसीटीवी खराबी और महिलाओं द्वारा किए जा रहे

अनैतिक कार्यों की शिकायतें रखीं। पुलिस आयुक्त ने सभी बिंदुओं पर संज्ञान लेते हुए

शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

पुलिस उपायुक्तों ने भी नशा बेचने वालों की पहचान गुप्त रखते

हुए कार्रवाई का आग्रह किया। उन्होंने अपील की कि कोई भी संदेहास्पद गतिविधि दिखे तो

तत्काल सूचना दी जाए। गोहाना की पुलिस उपायुक्त भारती डबास ने दुकानों के बाहर चेतावनी

बोर्ड लगाने पर बल दिया कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं ।

बैठक में अतिक्रमण, ट्रैफिक अव्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण

के लिए जनसहयोग की अपील की गई। अंत में पुलिस आयुक्त ने सभी से अनुरोध किया कि समाज

में नशा, अनैतिकता और अपराध के विरुद्ध पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें

और शहर को सुरक्षित बनाने में सहयोग दें।

पुलिस विभाग के पश्चिम जोन के पुलिस उपायुक्त कुशल सिंह, अपराध

शाखा के पुलिस उपायुक्त नरेन्द्र कादियान, गोहाना की पुलिस उपायुक्त भारती डबास, मुख्यालय

के सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह, शहर के सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव, खरखौदा के

सहायक पुलिस आयुक्त जीत सिंह, गन्नौर के सहायक पुलिस आयुक्त मलकित सिंह, मोहाना के

सहायक पुलिस आयुक्त ऋषिकान्त, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त राजपाल सिंह और गोहाना

की सहायक पुलिस आयुक्त निधि नैन शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर