मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के दूसरे चरण का सीएम ने किया शुभारंभ
- Admin Admin
- Aug 22, 2025
- जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के राज्य सरकार के संकल्प की पुष्टि की
- महिलाओं से पूंजी का विवेकपूर्ण उपयोग करने और उद्यमी के रूप में आगे बढ़ने का आह्वान
नलबाड़ी (असम), 22 अगस्त (हि.स.)। नलबाड़ी में जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार काे मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सदस्यों को चेक वितरण के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।
गौरतलब है कि इस पहल का पहला चरण एक अप्रैल को बेहाली निर्वाचन क्षेत्र में शुरू हुआ था। इस दूसरे चरण में, 33,909 स्वयं सहायता समूह सदस्यों - जिनमें ग्रामीण नलबाड़ी की 31,179 महिलाएं और नलबाड़ी नगर पालिका की 2,730 महिलाएं शामिल हैं- को उद्यमशीलता के प्रयासों को समर्थन देने के लिए 10 हजार की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इस चरण के औपचारिक शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 13 लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से चेक वितरित किए।
पीएम श्री घोगरापार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल के मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला उद्यमिता अभियान की परिकल्पना स्वयं सहायता समूहों में कार्यरत महिलाओं की वित्तीय स्वायत्तता को सुदृढ़ करने के एक साधन के रूप में की गई थी। उन्होंने बताया कि असम में लगभग चार लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनमें अनुमानित 40 लाख महिला सदस्य हैं और सरकार ने प्रत्येक सदस्य को उद्यमशीलता के लिए प्रारंभिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है। इस उपाय पर 3,038 करोड़ रुपये का व्यय होगा। उन्होंने आगे बताया कि इस सहायता का उपयोग लाभार्थी व्यक्तिगत रूप से, परिवार के सदस्यों के साथ साझेदारी में, या अन्य स्वयं सहायता समूह सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के बाद निधि के उपयोग की सरकारी समीक्षा की जाएगी। जो लोग इस सहायता का प्रभावी उपयोग कर पाएंगे, उन्हें अगले चरण में 25 हजार रुपये मिलेंगे - जिसमें से 15 हजार सरकार द्वारा और 20 हजार स्वयं सहायता समूहों द्वारा दिए जाएंगे। बैंक लिंकेज के माध्यम से 10 हजार तक की राशि सुरक्षित की गई। उस स्तर पर उचित उपयोग से लाभार्थी 50 हजार तक के ऋण के लिए पात्र हो जाएंगे, जिसमें राज्य सरकार ब्याज देनदारियों का वहन करेगी और 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि वर्तमान सरकार ने अरुनोदई, निजुत मोइना और महिला उद्यमिता अभियान जैसी पहलों के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का प्रयास किया है। बेहाली में शुरू किए गए पहले चरण का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि लाभार्थियों द्वारा निधि के उपयोग की रिपोर्टें काफी हद तक सकारात्मक रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग की भी सराहना की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इससे असम में कल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक पहलों के कार्यान्वयन में मदद मिली है।
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास, कृषि मंत्री और नलबाड़ी के संरक्षक मंत्री अतुल बोरा, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री जयंत मल्लाबरुवा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी. कल्याण चक्रवर्ती, असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के राज्य मिशन निदेशक कुंतल मोनी शर्मा बोरदोलोई, जिला आयुक्त निबेदान दास पटवारी, नलबाड़ी जिला परिषद की अध्यक्ष गीतुमोनी बैश्य, नलबाड़ी नगरपालिका बोर्ड की अध्यक्ष जयश्री तालुकदार, नलबाड़ी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बनदीप डेका सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



