असम विधानसभा में भाजपा सांसद के ‘मिनी बांग्लादेश’ बयान पर निंदा प्रस्ताव की मांग

गुवाहाटी, 21 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा में शुक्रवार को विपक्षी विधायकों ने भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के धुबड़ी को ‘मिनी बांग्लादेश’ कहने वाले बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की।

विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक देबब्रत सैकिया ने कहा कि त्रिवेदी का यह बयान असम के लिए अपमानजनक है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, असम विधानसभा को इस बयान की आधिकारिक रूप से निंदा करनी चाहिए।

राज्यसभा में दिए गए त्रिवेदी के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। उन्होंने मतदाता दोहराव (वोटर डुप्लीकेट) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर विपक्षी दलों के रुख पर सवाल उठाए थे।

भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन की धुबड़ी से 10 लाख से अधिक मतों से मिली जीत का हवाला देते हुए कहा, जब हमारे ही साथी धुबड़ी को मिनी-बांग्लादेश कहते हैं, तो एनआरसी का विरोध क्यों किया जा रहा है?

त्रिवेदी के बयान पर विपक्ष का विरोध बढ़ता जा रहा है और असम की राजनीति में इसको लेकर घमासान तेज हो गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा इस निंदा प्रस्ताव को स्वीकार करती है या नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर