
मुंबई, 3 दिसंबर (हि.स.)। 30वां संगीत भूषण पंडित राम मराठे मेमोरियल म्यूजिक फेस्टिवल, जिसमें डांस, म्यूजिक, सिंगिंग और म्यूजिकल ड्रामा जैसे अलग-अलग आर्ट फॉर्म शामिल हैं, कल (5 दिसंबर) से राम गणेश गडकरी रंगायतन में शुरू होगा। यह फेस्टिवल ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 5 से 7 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया है। दर्शकों को शास्त्रीय गायन के साथ कथक नृत्य और संगीतमय नाटक का आनंद मिलेगा। इस तीन दिन के संगीत महोत्सव के लिए ठाणे मनपा के रंगायतन नाट्यग्रह में निशुल्क पास ( टिकट) उपलब्ध हैं और ठाणे मनपा ने दर्शकों से इस प्रोग्राम का आनंद लेने की अपील की है।
संगीत महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार, 5 दिसंबर को शाम 7.00 बजे होगा। आशा खाडिलकर, जिन्होंने दशकों तक अपनी शानदार गायकी से महाराष्ट्र की संगीत परंपरा में एक अनमोल योगदान दिया है और अपनी आवाज़ की मिठास, श्रुति साधना, साफ़ उच्चारण और इमोशनल एक्सप्रेशन की वजह से महाराष्ट्र की एक सम्मानित कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, उन्हें संगीत भूषण पंडित राम मराठे अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवॉर्ड में Rs. 51,000/- का कैश प्राइज़ और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है। यह निधि प्रभु, जो क्लासिकल इंडियन डांस फॉर्म कथक की एक युवा साधिका के तौर पर संगीत की प्रैक्टिस करती हैं, उन्हें पंडित राम मराठे युवा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवॉर्ड में Rs. 25,000/- का कैश प्राइज़ और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है। अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी रात 8.00 बजे होगी। उसके बाद, रात 8.30 बजे पंडित सुरेश बापट एक सिंगिंग प्रोग्राम करेंगे और उनके साथ तबले पर सुहास चितले और हारमोनियम पर नीला सोहोनी साथ देंगी।
फेस्टिवल के दूसरे दिन, शनिवार, 6 दिसंबर को शाम 5.00 बजे श्री राजेंद्र गंगानी कथक डांस करेंगे। रात 8.00 बजे सिंगर आरती अंकलिकर परफॉर्म करेंगी। उनके साथ तबले पर रोहित देव और हारमोनियम पर सिद्धेश बिचोलकर होंगे। रात 9.45 बजे उस्ताद शाहिद परवेज़ सितार बजाएंगे और उन्मेष बनर्जी तबले पर उनका साथ देंगे।
रविवार, 7 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे वैशाली पोतदार डांस परफॉर्म करेंगी। सुबह 11.00 बजे सावनी पारेकर सिंगिंग करेंगी और उनके साथ तबले पर प्रसाद पाध्ये, हारमोनियम पर राजस खासगीवाले, पढंत पर जुई पाठक और अर्चना गोरे सिंगिंग करेंगी। दोपहर 12.00 बजे पंडित अनंत जोशी हारमोनियम बजाएंगे और उनके साथ समीर गणू, अक्षय अभ्यंकर, अभय दातार होंगे। दोपहर 3.00 बजे, वाघम्बे, गुहागर में संवेद आर्ट्स का बनाया हुआ म्यूज़िकल प्ले ‘जय जय गौरीशंकर’ पेश किया जाएगा। रात 8.00 बजे, पद्मश्री पंडित सुरेश तलवलकर परफॉर्म करेंगे और उनके साथ सावनी तलवलकर- अभिषेक शिंकर तबले पर, नागेश अडगांवकर हारमोनियम पर, रोहित खवले गाने के लिए, ईशान परांजपे पखावज पर, ऋतुराज हिंगे कहोज पर, और अभिषेक भुरुक ड्रम पर होंगे। रात 9.30 बजे, पंडित राजा काले परफॉर्म करेंगे और उनके साथ मंदार पुराणिक तबले पर और सिद्धेश बिचोलकर हारमोनियम पर होंगे, और इसी प्रोग्राम के साथ सेरेमनी खत्म होगी।
तीन दिन के फेस्टिवल में आने वाले ऑडियंस में से हर दिन एक लकी (लकी ड्रॉ) फैन चुना जाएगा और उस फैन को एक गिफ्ट दिया जाएगा। हालांकि, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने ठाणे के फैंस से बड़ी संख्या में आने की अपील की है।
-
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



