परिवहन प्रणाली का डिजिटलीकरण, स्वचालन से 34 लाख लोग लाभान्वित: मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम में परिवहन प्रणाली के डिजिटलीकरण और स्वचालन की दिशा में शानदार कार्य हो रहा है, जिससे अब तक 34 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राज्य में इस दौरान 56 संपर्करहित परिवहन सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बिश्वनाथ जिले में एक अत्याधुनिक पूर्ण स्वचालित वाहन परीक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।
यह केंद्र एशिया में एपल्स कंपनी द्वारा स्थापित पहला ऐसा केंद्र है, जहां वाहन मालिक बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत उन्हें डीटीओ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे भ्रष्टाचार की कोई संभावना नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि एक अन्य ऐसा ही केंद्र जल्द ही जोरहाट में शुरू किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश