विधानसभा अध्यक्ष ने अल्ताफ कालू को लगाई फटकार, कहा मुझे मत सिखाओ
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

जम्मू, 18 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने मंगलवार को विधायक पहलगाम अल्ताफ कालू को उस समय डांट दिया जब उन्होंने एक विधायक द्वारा पूरक प्रश्न उठाए जाने पर आपत्ति जताई।
जब भाजपा के बलवंत मनकोटिया ने पूरक प्रश्न उठाने की कोशिश की तो कालू ने इस पर आपत्ति जताई जिस पर राथर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अध्यक्ष ने एनसी विधायक से कहा कि मुझे मत सिखाओ।
जब ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री जावेद डार शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू की ओर से सवालों का जवाब दे रहे थे तब अध्यक्ष ने कालू को फटकार लगाई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह