पेड़ से टकराया बाईक सवार युवक, मौत

दुमका, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुजीसिमल से गुहियाजोरी मुख्य पथ पर गुरुवार को कुरुमपहाड़ी गांव के समीप एक बाइक सवार युवक पेड़ से जा टकराया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान कोरेया गांव निवासी पायेल किस्कू (28) के रुप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मोबाइल और आधार कार्ड से युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया गया।

सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच शव की पहचान किया। युवक पायेल किस्कू मूलरुप से रामगढ़ के जलवे गांव का निवासी था। वह अपने ससुराल कोरैया गांव रहकर दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार वालों का भरण-पोषण किया करता था। युवक को दो छोटे-छोटे बच्चे है। पुलिस शव का पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर