पहलगाम हमले में मारे गए शैलेष के परिवार से मिले असम के मंत्री, असम सरकार की ओर से पांच लाख की दी सहायता
- Admin Admin
- May 28, 2025

सूरत, 28 मई (हि.स.)। असम के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए सूरत के मोटा वराछा निवासी दिवंगत शैलेषभाई कलथिया के परिवारजनों से मुलाकात की। मंत्री हजारिका ने असम सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की सहायता का चेक उनके परिजन को सौंपा।
इस मौके पर असम के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत से पूरा देश शोकाकुल है। इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ असम सरकार खड़ी है। असम सरकार ने संवेदनशील पहल कर ऐसे पीड़ित परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि असम सरकार दिवंगत शैलेषभाई कलथिया के परिवार के साथ खड़ी है। मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया और दिवंगत शैलेषभाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहर भाजपा के अध्यक्ष परेशभाई पटेल, किशोर बिंदल, कालुभाई भीमनाथ सहित स्थानीय नेता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय