हिसार : इतिहास के विद्यार्थियों ने किया जिला अभिलेखागार का शैक्षणिक भ्रमण

हिसार, 3 अप्रैल (हि.स.)। दयानंद महाविद्यालय

के इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने इतिहास के स्रोतों को प्रत्यक्ष रूप से समझने

और उनके मौलिक अध्ययन के उद्देश्य से हिसार मंडल के क्षेत्रीय अभिलेखागार का शैक्षणिक

भ्रमण किया। इस शैक्षणिक यात्रा का नेतृत्व इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र

सिंह ने किया, जिसमें विभाग के तीनों शिक्षक और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग

लिया।

लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित अभिलेखागार

में पहुंचने पर विभाग के सहायक निदेशक अनिल कुमार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों का

स्वागत किया तथा अभिलेखागार की ऐतिहासिक और शैक्षणिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने

विद्यार्थियों को अभिलेखागार में संग्रहित विभिन्न दस्तावेजों, सरकारी पत्रों, ऐतिहासिक

फोटो और दुर्लभ चित्रों को दिखाया तथा उनके संरक्षण और उपयोग की प्रक्रिया को विस्तार

से समझाया।

भ्रमण के उपरांत आयोजित संगोष्ठी में विभागाध्यक्ष

डॉ. महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे किसी विशेषज्ञ

को अपने कार्य के लिए उपकरणों की आवश्यकता होती है, वैसे ही इतिहास के शोध और अध्ययन

के लिए अभिलेख महत्वपूर्ण उपकरण होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अभिलेखों के माध्यम

से इतिहास को समझने और शोध कार्यों में इनका प्रयोग करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरूचि

शर्मा ने अभिलेखों को राष्ट्रीय धरोहर बताते हुए उनके संरक्षण और उपयोगिता की जानकारी

दी, वहीं इतिहास प्राध्यापक संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को तकनीकी पहलुओं से अवगत

कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने इस शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थी

जीवन का एक अभिन्न अंग बताते हुए इस नई विधाओं से सीखने का प्रभावी माध्यम करार दिया

और विद्यार्थियों को ऐसे शैक्षणिक अवसरों का पूरा लाभ उठाने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में इतिहास परिषद की अध्यक्ष

कुमारी दीक्षा की भूमिका भी सराहनीय रही, उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से सभी अतिथियों

और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक

अध्ययन की नई दिशाएँ खोलने वाला सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें इतिहास के मूलभूत स्रोतों

को नजदीक से देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर