जोरहाट (असम), 5 फरवरी (हि.स.)। राज्य के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम ने बुधवार को विकास खंड कार्यालय के एक सहायक अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जोरहाट जिला के सिपाहिखोला स्थित सेंट्रल जोरहाट विकास खंड कार्यालय के सहायक अभियंता सिबा प्रसाद सैकिया ने मनरेगा के बिलों के भुगतान के लिए शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर उसने लोकसेवक सैकिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालयसे संपर्क किया था। इस पर सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक की टीम ने सिपाहिखोला स्थित सेंट्रल जोरहाट विकास खंड कार्यालय में जाल बिछाया। इस दौरान टीम ने सहायक अभियंता सिबा प्रसाद सैकिया को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सतर्कता टीम ने सहायक अभियंता के पास से रिश्वत रुपये भी बरामद कर लिये। सतर्कता विभाग की टीम ने सहायक अभियंता के खिलाफ एसीबी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। -----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय