निलंबित बरलंगा थाना प्रभारी और एएसआई के पक्ष में उतरा एसोसिएशन
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

रामगढ़, 17 मार्च (हि.स.)। निलंबित हुए बरलंगा थाना प्रभारी विकास आर्यन और एएसआई मंगल उरांव के पक्ष में झारखंड पुलिस एसोसिएशन उतर गया है। सोमवार को संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव राकेश कुमार पांडे ने एक बयान जारी कर इन दोनों पदाधिकारियों को निलंबन की तिथि से मुक्त करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है, वास्तव में वह खुद भी पीड़ित है। निलंबन की यह कार्रवाई बेहद निंदाजनक है। रामगढ़ एसपी को इस कार्रवाई से पहले पूरे प्रकरण को एक बार समझ लेना चाहिए था। वर्तमान समय में भी पुलिस अधीक्षक को विकास आर्यन और मंगल उरांव के परिजनों और बच्चों के बारे में सोचना चाहिए। निलंबन की तिथि से उन दोनों को मुक्त करना उनकी नैतिक जवाबदेही बनती है। अगर जल्द ही एसपी पहल कर दोनों पदाधिकारी को दोष मुक्त नहीं करते हैं, तो वरीय अधिकारियों से संगठन का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।
रामगढ़ विधायक ममता देवी के कार्य शैली पर भी झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राकेश पांडे ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि विधायक वर्दी की गरिमा को आम जनों के बीच में तार-तार कर मुस्कुरा रही है। अपने निजी स्वार्थ में केवल सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह का वक्तव्य दिया गया। सभी असफलताओं का ठीकरा पुलिस के सदस्यों पर फोड़ा गया। प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर थानेदार और इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठ गईं। आम-जन के बीच वर्दी की गरिमा तार-तार कर मुस्कुराती है। नियम विरुद्ध मनमानी तरीके से अपने कई एक प्रकार के कार्यों को संपादित करने के लिए पुलिसकर्मी पदाधिकारियों पर दबाव बनाती हैं। नियम विरुद्ध बातें नहीं मानने पर आरोप लगाती हैं। अपने रसूख का प्रभाव दिखाकर वरीय अधिकारियों से मनमानी रिपोर्ट बनवाकर प्रताड़ित करने का काम करती हैं। ऐसी कई एक घटनाएं हाल के दिनों में घटित हुई है। इसे देखकर पुलिस एसोसिएशन भविष्य के लिए चिंतित है।
प्रदेश संयुक्त सचिव राकेश कुमार पांडे ने विधायक ममता देवी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कई अवैध कारोबारी उनसे संरक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अनावश्यक अपने निजी हित के लिए कनीय पुलिस पदाधिकारी पर दबाव बनाना बंद करें। अगर इस प्रकार का ही वक्तव्य आता रहा तो वह दिन दूर नहीं है कि पुलिसकर्मी चाह कर भी उपद्रवियों, अपराधियों को रोकने में सफल नहीं हो पाएगी। कई प्रभावशाली लोग जमीन, खनन, लोहा और लकड़ी के अवैध व्यापार को करने में विधायक का संरक्षण ले रहे हैं। पुलिसकर्मियों को न्यायसंगत कार्रवाई करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उनके अनुसार कार्य हुआ तो ठीक अन्यथा किसी न किसी प्रकरण में पुलिसकर्मी , पदाधिकारी को षड्यंत्र में फसाने में सफल हो रहे हैं। झारखंड पुलिस एसोसिएशन अपने सदस्यों के मान-सम्मान, स्वाभिमान के लिए सदैव तत्पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश