भागलपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बरती जा रही उदासीनता के खिलाफ टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद की अध्यक्षता में बुधवार को टीएमबीयू परिसर स्थित रविन्द्र भवन (टिल्हा कोठी) पर एक आपात बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीनता की निन्दा करते हुए सर्वसम्मति से 21 नवम्बर को कुलसचिव कार्यालय के घेराव का निर्णय लेते हुए कुलसचिव प्रो. रामाशीष पूर्वे से मुलाकात कर उन्हें इस बात की सूचना दी गई। तत्पश्चात कुलसचिव द्वारा कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर मिश्रा से बात कर उन्हें अतिथि शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले आन्दोलन को लेकर सूचित किया गया। उसके बाद कुलपति द्वारा संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद से दूरभाष पर बात कर उन्हें बताया गया कि राजभवन के प्रधान सचिव से बात कर उन्हें अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण को लेकर अनुमति दिए जाने की मांग की गई है।
उन्होंने भी जल्द पत्र निर्गत्त किए जाने की बात कही है। अभी नए सरकार के शपथ ग्रहण में राजभवन की व्यस्तता के कारण 24 नवम्बर तक पत्र निर्गत्त किए जाने की उम्मीद है। पत्र मिलते ही नवीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। इस पर संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने आपस में वार्ता कर तत्काल आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लेते हुए उम्मीद जताई कि बहुत जल्द अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
आज के बैठक तथा कुलसचिव से मुलाकात के दौरान डॉ. अरुण कुमार, डॉ. मयंक वत्स, डॉ. मधुलता, डॉ. सर्पराज रामानन्द सागर, डॉ. बुलन्द अख्तर, डॉ. आनन्द सौमित्र, डॉ. ललिन्द्र कुमार यादव, डॉ. रूपा कुमारी झा, डॉ. दीपक पोद्दार, डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. मनोहर कुमार, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, डॉ. असीम कुमार सिंह, डॉ. सरोज कुमार, डॉ. इबरार सन्नी, डॉ. विपुल कुमार वैभव तथा डॉ. प्रशान्त कुमार सिंह समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



